इंडियन स्पेस टीम बनी इसरो की स्पेस ट्यूटर

इंडियन स्पेस टीम, बरहज, देवरिया, को मिला इसरो की तरफ़ से इसरो का प्रमाणित प्रमाण पत्र,
इंडियन स्पेस टीम बरहज देवरिया बनी इसरो द्वारा प्रमाणित स्पेस ट्यूटर ,
भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की तरफ से इसरो के सी० वी० पी० ओ ० के डायरेक्टर श्री हरि कृष्णन के तरफ़ से इसरो द्वारा एक प्रमाणित प्रमाण पत्र देकर के बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं, इंडियन स्पेस टीम बरहज देवरिया के फाऊंडर शिवम यादव ने बताया कि यह इंडियन स्पेस टीम का अंतरिक्ष के क्षेत्र में अथक प्रयास एवम् मेहनत को प्रमाणित करने में एक मील का पत्थर साबित हुआ है। और कहा कि हमारी समस्त टीम अंतरिक्ष की तमाम प्रकार की जानकारियों को विधार्थियों से लेकर आम जन मानस तक पहुंचाने में दिन, रात लगी हुई है जिस से हमारे देश भारत में भावी भविष्य के और भी वैज्ञानिक तैयार हो सकें, और डॉ ० ए ०पी० जे० अब्दुल कलाम साहब एवम् अन्य महान भारतीय वैज्ञानिकों के अंतरिक्ष अनुसंधान के सपनों को और भी अधिक तल्लीनता से पूरा कर सकें।

इंडियन स्पेस टीम के अन्य साथियों एवम् वैज्ञानिक समुदायों के व्यक्तियों द्वारा इंडियन स्पेस टीम को इसरो का प्रमाणित स्पेस ट्यूटर बनने पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करने बालों में टीम के सह संस्थापक श्री हरि शंकर और बाला कौशिक (रॉकेट डिजाइन डिपार्टमेंट)ने कहा कि यह हमारी टीम की बहुत बड़ी सफलता हैं। इस दौरान शुभकामनाएं प्रेषित करने वाले में अर्जुन यादव, श्री रघुवीर गुप्ता, फाउंडर स्पेस दर्शन प्राईवेट लिमिटेड, श्री अमर पाल सिंह खगोलविद नक्षत्र शाला ( तारामण्डल) गोरखपुर, श्री नीतीश शुक्ला (इंचार्ज भौतिक विज्ञानविभाग) दिग्विजय नाथ पी०जी० कॉलेज गोरखपुर , डॉ० श्री अंकुश कुशवाह, आदि द्वारा इंडियन स्पेस टीम की इस महत्त्वपूर्ण उपलब्धि एवम् संपूर्ण टीम के प्रयासों की बहुत बहुत प्रशंसा की।
#12July#science#spacetospace
Read this also:- A unique book Minds That shaped the world