अंतरिक्ष में शुभांशु शुक्ला का नया रिकॉर्ड, एक दिन में धरती के लगाए 113 चक्कर

अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर एक सप्ताह बिताने के बाद एक दिन में धरती के 113 चक्कर लगाने का रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान, उन्होंने 40.66 लाख किलोमीटर की दूरी तय की, जो पृथ्वी और चंद्रमा के बीच की दूरी का लगभग 12 गुना है। शुक्ला ने कहा कि, आईएसएस पर विभिन्न देशों के लोगों के साथ काम करना और पृथ्वी को देखना एक रोमांचक अनुभव रहा। वह अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक रहने वाले पहले भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने राकेश शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा।
#4july#science#spacetospace
Read this also:- A unique book Minds That shaped the world